भिंड। फूफ कस्बे के पास से निकली चंबल नदी पर बड़े पैमाने पर चल रहे रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए पहली बार पुलिस प्रशासन और वनविभाग ने संयुक्त रूप से अलग तरह की कार्रवाई की है। चंबल नदी से रेत का अवैध खनन रोकने के लिए एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देश पर फूफ थाना टीआई संजय सोनी और वन विभाग के अधिकारियों ने चंबल नदी के किनारे बीहड़ वे रास्ते खुदवा दिया,जहां से परिवहन के लिए अवैध रेत लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते थे। टीआई सोनी ने ने खुद खड़े रहकर जेसीबी से यहां गड्ढे करवा दिए, ताकि वाहन यहां से रेत लेकर नहीं निकल सकें।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस को फूफ क्षेत्र से निकली चंबल नदी से रेत के अवैध खनन और बीहड़ के रास्तों से रेत के परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एसपी के निर्देश पर टीआई संजय सोनी और वन विभाग के अधिकारी जेसीबी और पुलिस अमले के साथ नदी के किनारे बसे बीहड़ में पहुंचे। उन्होंने यहां अपने सामने जेसीबी से रास्ते पर गड्ढे करवा दिए। टीआई ने कहा हमने रेत माफियाओं के आने-जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है।