शिवपुरी : सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सकलपुर में पानी में डूबने से एक १४ वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। ग्राम सकलपुर की रहेन वाली १४ वर्षीय किशोरी ज्योति आदिवासी खेत पर बने पानी के गड्ढे में नहा रही थी। उसके साथ अन्य बच्चे भी नहा रहे थे। अचानक ज्योति पानी में डूब गई। वहां मौजूद बच्चों ने किशोरी के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और किशोरी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।