शिवपुरी : जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में पानी वाली खदान के जंगल में एक युवक का पुलिस ने शव बरामद किया है। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। युवक श्योपुर जिले के सिमरई गांव का रहने वाला है और शिवपुरी में जियो कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुभाषपुरा थाना पुलिस को हिम्मतगढ़ निवासी परसादी धाकड़ ने पानी वाली खदान के जंगल में लाश पेड़ से टंगे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव को नीचे उतारकर तलाशी ली। आधार कार्ड से मृतक की पहचान बंटी (२८) पुत्र नरोत्तम धाकड़ निवासी सिमरई थाना चिलवानी जिला श्योपुर के रूप में हुई। छानबीन के बाद पता चला कि मृतक शिवपुरी में जियो मोबाइल कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।