मुंबई। फिल्म ‘थ्री इडियड्स’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में आमिर खान के साथ काम करने के बाद अब अभिनेत्री करीना कपूर खान तीसरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनके साथ नज़र आएंगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ पेरामाउंट पिक्चर्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन्स हैं और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फेम अद्वैत चंदन इसके निर्देशक हैं। इसे अतुन कुलकर्णी ने लिखा है। यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। वायकॉम 18 स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी अजीत अंधेरे ने बताया कि ‘‘यहां मौजूद हर सिनेमा प्रेमी के लिए अवश्य ही देखी जानी चाहिए फिल्मों की सूची ‘फॉरेस्ट गम्प’ का उल्लेख किए बिना पूरा नहीं होता है। भारतीय दर्शकों के लिए इस क्लासिक फिल्म का रूपांतरण कर पाना हम में से कई लोगों का सपना रहा है, जिसे हम काफी लंबे समय से देखते आ रहे हैं।’’