80 लाख की मशीने, अमानत में खयानत दर्ज
भोपाल । राजधानी के शाहपुरा इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी द्वारा किराये पर ली गई पौने दो करोड़ की मशीनों में हड़पने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी कम्पनी के संचालकों द्वारा मशीनों का किराया भी नहीं दिया जा रहा था। पुलिस ने मामले में जांच के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंटस अपार्टमेंट शाहपुरा में रहने वाले 40 वर्षीय धर्मपाल सिंह पिता पर्वत सिंह ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो एक फर्म का संचालन करते हुए उसके माध्यम से हैवी मशीने, डम्पर, पोकलेन, पीसीवी मशीनों का किराये पर देते है, घर के पास में ही उनका आफिस स्थित है। शिकायत में धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि बीती 20 नवम्बर 2017 को उन्होंने विल्डिंग बनाने वाली बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि- के संचालक अजय पटेल, अश्विन पटेल और अशोक चौधरी को एग्रीमेंट कर 14 मशीने किराये पर दी थी। बाद में आरोपियों ने नौ मशीने लौटा दी लेकिन तीन बड़ कंटेनर दिया डम्पर और दो अन्य मशीने वापस नहीं लौटाई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा मशीने या किराया मांगने पर मुझे धमकी दी जाती है। वहीं धर्मपाल का यह भी कहना है कि इतने समय में उसकी मशीनों का किराया ही करीब दो करोड़ रुपये हो गया और उसे अपनी मशीनों का बीमा करवाना है, लेकिन मशीने भोपाल में न होने के कारण वो उनका बीमा भी नहीं करवा पा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि किराये पर ली गई मशीने दूसरे शहर में उनके पार्टनर के पास है, लेकिन वो मशीने वापस नहीं दे रहा है। मामले में फरियादी धर्मपाल की शिकायत पर पुलिस ने लंबी जांच के बाद तीन आरोपियों अजय पटेल, अश्विनी पटेल और अशोक चौधरी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरुकर दी है।