भिण्ड। मेहगांव क्षेत्र का नहीं बल्कि जिले का किया नाम रोशन महिला शक्ति पीस ऑफ इंडिया की भिण्ड जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा राठौर को समाज सेवा के क्षेत्र में गोवा के मु�यमंत्री प्रमोद सामंत एवं गुजरात के राज्यमंत्री जीतू भाई बघेला एवं सुभाष चन्द्र बोस के पोते सोमनाथ बोस ने प्रशस्ति पत्र एवं शांतिदूत अवार्ड से स�मानित किया। कार्यक्रम के मु�य अथिति गोवा के मु�यमंत्री डॉ प्रमोद सामंत थे। कार्यक्रम में पूर्व कानून मंत्री रमाकांत खलप कारगिल से तीसरी बार मंत्री बने सैयद अब्बास पीस ऑफ इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष नीलम बिंदल रिजवी एस्ट्रोलॉजर, राखी गोवा पीस ऑफ इंडिया अध्यक्ष खेल मंत्री रमेश तवड़कर, फि़ल्म एक्टर जावेद हेदर रीता सोढ़ी व सुरेश, राजू, मानवेन्द्र शर्मा, मनोज गिरी, राजू प्रसाद पीस ऑफ इंडिया चेयरमैन विशाल भारद्वाज, सांसद ओमप्रकाश यादव, माधवी परमार, श्योपुर से युवा अध्यक्ष मुकुल गुप्ता सहित 22 डिस्ट्रिक्ट के सदस्य उपस्थित हुए।