नई दिल्ली । अमेरिका ने ईरान से बढ़ते तनाव के बीच एफ-22 लड़ाकू विमानों की तैनाती कतर में कर दी है। अमेरिकी वायुसेना की सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। ये एफ-22 लड़ाकू विमान रडार से बच निकलने में सक्षम हैं।
सेंट्रल कमांड के बयान के अनुसार, यह कदम अमेरिकी हितों और सैन्य बलों की रक्षा के लिए उठाया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कितने विमान कतर में तैनात किए गए हैं। एक तस्वीर में कतर के अल उदीद एयरबेस पर 5 विमान उड़ान भरते दिखाई दिए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने इसे पहले से घोषित तैनाती का हिस्सा बताया है। अमेरिका को खुफिया जानकारी मिली है कि ईरानी सेना और समर्थक इस क्षेत्र में अमेरिकियों पर हमला कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले मई में अमेरिका ने खाड़ी क्षेत्र में परमाणु दक्ष बी-52 बमवर्षकों की तैनाती की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ईरान ने संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।