सांबा । जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में शनिवार को पुलिस को एक पुराना एंटी टैंक माइन मिला। जानकारी के मुताबिक माइन बसंतर दरिया में मिला, जिसके बाद फौरन पुलिस को सूचना दे दी गई और उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया। एसएसपी डा. कौशल शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। एसएसपी के अनुसार माइन पुराना है और उसे जंग लगा हुआ है और जल्द ही इसे निष्क्रिय किया जाएगा।