एस.आई विनय तोमर ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा आरोपी
आरोपी से 2 लाख की स्मैक बरामद
मौ पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देशन में एवं एसडीओपी गोहद परमाल सिंह मेहरा एबम थाना प्रभारी मौ विनोद विनायक करकरे के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत एस.आई विनय तोमर को अवैध रूप से 60 ग्राम स्मैक के साथ में एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। विदित रहे कि एस. आई विनय तोमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति रेस्टहाउस मौ पर खड़ा है, एस. आई विनय तोमर उपलब्ध पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे, तभी वहां पर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस बल द्वारा उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा जब उससे नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक पुत्र रामकुमार भारद्वाज निबासी मुरैना रोड मेहगांव का होना बतायाI पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 2 लाख का माल बरामद किया हैं।
एस.आई की टीम में ये रहे शामिल
धर पकड़ अभियान के प्रभारी एस. आई विनय तोमर की टीम में आरक्षक हेमंत आर्य,ओमवीर गौर एबम आरक्षक जहीर खान की अहम भूमिका रही ।।