भोपाल। देर से आया मानसून अब पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय होने लगा है। शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होते रही। इससे भीषण गर्मी और उमस से झुलस रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।
रविवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्र में अगले दो दिन के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई ।
कल से झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग के वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने ईएमएस से विशेष बातचीत में बताया कि आने वाले दिनो में बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार से आगे बढऩा शुरू हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। इस सिस्टम से मानसून को अच्छी ऊर्जा मिलेगी। इससे मानसून प्रदेश के बाकी रहे हिस्से को भी कवर कर लेगा।
बिजली गिरी, बाल-बाल बचे लोग
बारिश के साथ बारिशजनित हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। रायसेन जिले में तेज हवा के बीच कार की कांच पर बिजली गिरने से एक अधिकारी सहित कई लोग बाल-बाल बच गए। घटना रायसेन से 20 किलोमीटर दूर ग्राम खंडेरा के पास
की है। यहां तेज आंधी तूफान के साथ कार की कांच पर बिजली गिरने से बेगमगंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल सिंह सहित वाहन में सवार कई कर्मी बाल-बाल बच गये।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग की ने सोमवार से राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान जताया है। सोमवार और मंगलवार को भोपाल, खंडवा, रतलाम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर में भारी बारिश हो सकती है। वही अन्य जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारे पडऩे की संभावना है।