भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में बदमाश द्वारा चिकन शॉप के संचालक पर शराब पिलाने के लिए एक हजार रूपए की अड़ीबाजी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है की विरोध करने पर आरोपी ने फरियादी के साथ में मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अड़ीबाजी मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय जितेंद्र ज्ञानचंदानी पूजा लॉज के पास में चिकन शॉप का संचालन करते हैं। आरोपी राहुल भी वहीं रहता है। फरियादी ने पुलिस को बताया की बीती दोपहर को आरोपी राहूल उसकी दुकान पर पहुंचा। वहां उसने जितेंद्र पर एक हजार रूपए देने की अड़ी डाली। फरियादी ने रकम देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद में आरोपी ने उसके साथ में मारपीट कर दी। बाद मे थाने पहुचे पीडीत की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उसकी तलाश शुरु कर दी है।