डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में हुईं शामिल
रक्तदाताओं का किया सम्मान
गुना । रक्तदान सबसे बडा धर्म और पुण्य का कार्य है। रक्तदान सभी को करना चाहिए। इससे कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। दान किया गया रक्त से किसी गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति के काम आता है और इससे उसकी जान बच जाती है। यह विचार प्रदेश कि महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं गुना जिला प्रभारी मंत्री श्रीमति इमरती देवी द्वारा डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री विट्ठलदास मीणा, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार सहित रोटरी क्लब के सदस्य एवं चिकित्सकगण मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमति इमरती देवी ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया और रक्तदान के पुनीत कार्य में सहभागी बनने में आभार व्यक्त किया। शिविर में प्रभारी मंत्री ने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं से चर्चा की और उनकी प्रशंसा भी की।
डॉक्टर्स डे पर आयोजित रोटरी क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए रोटरी श्री सुरेश रघुवंशी ने बताया कि शिविर में प्रात: 10:00 बजे तक 300 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से रोटरी क्लब का नया सत्र शुरू होता है और इसी दिन से नवीन कार्यकारिणी अपना कार्य भी प्रारंभ करती है।