शिवपुरी : सुरवाया से पिछोर-गोरा मार्ग पर गढीबरोद गांव के पास पुलिया के नीचे भरे पानी डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गांव में करीब डेढ़ घंटे बारिश हो गई। पुलिया में मिट्टी की वजह से पानी दूसरी तरफ नहीं जा सका। पुलिया में ही पानी भर जाने से गांव का ही बच्चा विक्रम (८)पुत्र स्वर्गीय अनूप धाकड़ दूसरे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद पुलिया की तरफ आ गया। दोपहर करीब ३.३० बजे बच्चा कपड़े उतारकर पानी में उतर गया। गहराई का अनुमान नहीं होने की वजह से विक्रम धाकड़ की डूब जाने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पानी में लाश उतराती देखी और परिजन व पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे के शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है