भोपाल। राजधानी की ईटखेड़ी पुलिस ने बाईक से संदिग्ध मांस लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अपने साथियों के साथ बाईक से मांस लेकर जा रहा था। कार्यवाही के दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक बीती देर शाम करीब आठ बजे सूचना मिली कि तीन युवक बैरसिया से भोपाल की ओर जा रहे हैं, जिसके पास से संदिग्ध मांस मौजूद है। खबर मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आचार पुरा जोड़ पर बाईक सवार संदेही युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम देखकर दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, इस दौरान टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया जबकि की उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गये युवक के पास रखे थैले में पुलिस को मांस रखा मिला। पुलिस को आशंका है कि बरामद मांस गौवंश का हो सकता है। आरोपी युवक की पहचान इतवारा इलाके में रहने वाले 34 वषीय सगीर कुरैशी के रूप में हुई, जिसने पुलिस को बताया गया कि वो यह मांस बैरसिया से लेकर आ रहा था। मामला दर्ज कर पुलिस ने जब्त मांस को जांच के लिए हैदराबाद लैब में भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। व अन्य युवक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।