मुंबई। पिछले पांच दिनों से मुंबई और आस-पास के शहरों में हो रही घनघोर बारिश के चलते जनजीवन बेहाल हो गया. वहीं दीवार गिरने और बिजली का करंट लगने से लोगों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. एक बार फिर मुंबई में एक दीवार गिरने से १३ लोगों की मौत होने की खबर है. घटना सोमवार रात की है जब मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड इस्ट के क़ुरार गांव स्थित पिंपरी पाड़ा में मूसलाधार बारिश की वजह से एक दीवार झोपड़पट्टी पर गिर गई. इस हादसे में १३ लोगों की मौत हो गई है, जबकि ११ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घटना रात दो बजे की है कि है जब सभी लोग सो रहे थे कि अचानक दीवार भरभराकर गिर गई. इन हादसों में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.