मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अन्तर्गत गवन, दोखाधड़ी आदि प्रकरणों के संबंध में विस्तार से अधिकारियों को रिकवरी करने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होनें बुधवार को कलेक्टर कक्ष में जिला सहकारी अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, उपायुक्त सहकारिता एसके सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक एसके कन्नोजिया, महाप्रबंधक सहकारी बैंक रामवीर सिंह भदौरिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती दास ने पुलिस एवं जिला सहकारिता अधिकारियों को निर्देश दिये कि गवन एवं दोखाधड़ी के प्रकरणों में अधिकारी वसूली करायें। इस कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। उन्होनें कहा कि जो कर्मचारी राशि का गवन करके सेवा से पृथक हो गये हैं या उनकी मृत्यु हो गई है। उनसे भी राशि वसूल कराना जबावदेही समझे। शासन का पैसा जमा हो। यह हम सब का दायित्व है। बैठक में कलेक्टर ने बानमोर, तरेनी, सेंथरा अहीर, रिठौना, टिकटोली, पचौखरा, रजौधा, रामपुरकलां, जावरौल सोसायटियों की समीक्षा की। जिसमें गवन राशि का सही परीक्षण कर पुलिस के सहयोग से राशि जमा कराना के निर्देश सहकारिता अधिकारियों को दिये।