दतिया । जिले के गोंदन थाना क्षेत्र में रहने वाली २० वर्षीय नव विवाहिता पिछले दिनों आग से जलकर गंभीर घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार २६ जून को सुबह ९ बजे गोंदन निवासी गायत्री देवी (२०) पत्नी राजकुमार दांगी आग से जलकर गंभीर घायल हो गई थी। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया ।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।