स्वर्गीय पिता की स्मृति में बेड़शीट, मिठाई वितरित की
कमिश्नर ने स्वर्गीय पिता का जन्म दिवस मनाया वृद्धाश्रम में
मुरैना । चम्बल सभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अपने स्वर्गीय पिता सी.एम. भारद्वाज का जन्म दिन वृद्धाश्रम पहुंचकर, वरिष्ठजनों के बीच मनाया। उन्होनें वृद्धाश्रम में सभी वृद्ध महिला, पुरूषों के पलंगों पर वेड़शीट और तकिये के कवर भेंट किये। उन्होनें सभी को मिठाई वितरित की। मौके पर उन्होनें वृद्धाश्रम में नीम एवं नीबूं का पौध रोपण भी किया। इस अवसर पर उनके पति डॉ. अजय कुमार तिवारी, बेटी श्रीमती ध्वनि, नाती यूनय, नातिन अदविता शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने सभी वृद्धजनों को सबल देते हुये कहा कि आपको अपनों ने छोड़ दिया है, लेकिन चम्बल कमिश्नर के रूप में जब तक मैं यहां पदस्थ रहूंगी, आपके दुख दर्द में शामिल रहूंगी। उन्होनें कहा कि सभी वेर्फिक होकर रहे। चिन्ता नहीं करें। जब मेरी आवश्यकता मेहसूस करें तभी आप लोग मुझे बुलाकर अपनी बात को रखे। उन्होनें कई वृद्धजनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक आर.के. गोस्वामी को दिये। कमिश्नर ने मौके पर वृद्धाश्रम में वॉशिंग मशीन लगवाने, वृद्धजनों द्वारा बार-बार लाईट जाने की शिकायत पर तत्काल दो इन्वेटर लगाने, वाटर कूलर और आर.ओ. की एम.सी कराने सम्पूर्ण वृद्धाश्रम में साफ-सफाई, जाले नहीं दिखने के निर्देश दिये। उन्होनें मौके पर रसोईघर और खाद्यान्न कक्ष का निरीक्षण करते हुये पाई गईं कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक को दिये।
कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने वृद्धाश्रम में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। कमिश्नर ने दिव्यांगों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। मेन्टली रिटायर्ड बच्ची रजनी जोशी से स्नेह किया। उसके खेल में भाग लिया। मौके पर रजनी जोशी की मां ने बी.पी.एल. कार्ड बनने की गुहार की, इस पर कमिश्नर ने मोबाइल पर ही एसडीएम मुरैना जाधव को निर्देश दिये कि गरीब परिवार है, इनके पति जो मूंगफली बेचते है। इनकी बच्ची मेन्टली रिटायर्ड है, का आज ही बी.पी.एल कार्ड उनके पति उमाकांत को बनाकर दें। रजनी की मां ने पुनर्वास केन्द्र पर आने जाने के लिये वाहन सुविधा की मांग की इस पर कमिश्नर ने कहा कि किसी भी बेरोजागर युवा को ई.िरक्शा के लिये ऋण दिलाकर उसकी सेवायं यहां ली जाये। उन्होनें नरगिस खांन को स्वरोजगार योजना में ऋण दिलाने के निर्देश भी सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को दिये।
सामाजिक संस्थायें वृद्धाश्रम को श्रद्धानुरूप दान करें
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जिले में संचालित सभी सामाजिक संस्थाओं क्लबों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे शहर में वृद्धजनों के लिये संचालित आश्रम एवं दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांगजनों की सुख सुविधा के लिये अपनी श्रद्धा के अनुरूप दान प्रदान करें। वर्तमान में ई-रिक्शा, वॉशिंग मशीन जैसे अन्य उपकरणों की आवश्यकता है। दानदाता अपनी स्वेच्छा से दान करें। इन वरिष्ठजनों और दिव्यांगों की बड़ी मदद करके आप सभी पुण्य कमा सकते है।