लाहौर । लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फायरिंग के दौरान दो यात्रियों की मौत हो गई। एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्सेस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हुई है। बयाता जा रहा है कि मरने वाले दोनों यात्री उमरा से लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबि संदिग्ध हमलावर टैक्सी से हवाई अड्डे पर पहुंचा। यात्री जब अराइवल गेट से बाहर आ रहे थे, तभी बंदुकधारी ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आतंकवादी हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। जांच में सामने आया कि आपसी दुश्मनी की बजह से हमलावर ने घटना को अंजाम दिया।
हमले के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद हैं। एहतियातन एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।