बिना नंबर की बोलेरो से दो लाख का वायर ले जाते कैद हुए दो सदिंग्ध
भोपाल। राजधानी के गोविंदुपरा थाना इलाके मे स्थित भेल कारखाने में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए कारखाने के ब्लाक नंबर तीन से दो लाख रुपये कीमत का 630 किलोग्राम कापर वायर पर हाथ साफ कर दिया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर रात के समय एक बिना नंबर की बुलेरो जीप गेट नंबर छह से अंदर जाते और फिर बाहर निकलते हुए नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक भेल के प्लानिंग सेक्शन स्टोर के मैनेजर रामप्रताप मौर्य ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि भेल के ब्लाक नंबर-3 में कंडेक्टर कॉपर का स्टोर है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे वे स्टोर का ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन जब वो कारखाने पहुंचे तो स्टोर में रखा कंडेक्टर कॉपर कम दिखा। उन्होंने मिलान किया तो 630 किलोग्राम कॉपर कम निकला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में देर रात एक बुलेरो कार दिखाई दी, जिस पर नंबर नहीं था। वह गेट नंबर छह से अंदर आई और उसी रास्ते बाहर जाते हुई दिखाई दी है। जांच के आधार पर मामला दर्जकर पुलिस आरोपियों की सुरागशी के प्रयास कर रही है।