भिण्ड। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम वार्ड नं.3 निवासी नवविवाहिता ने दहेज प्रताडऩा के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा, पीएम के बाद परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने उक्त ससुराल पक्ष पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे पिंकी बघेल पत्नी बंटी उर्फ ओमवीर निवासी वार्ड क्र.3 ने दहेज प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया और परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ससुराल पक्ष पति बंटी उर्फ ओमवीर, ससुर रामसेवक बघेल, सास रामूर्ति, देवर हरेन्द्र, ननद प्रीति बघेल के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।