पानी चालू करने के लिए बोरवेल में लगा रहा था तार, ऊपर छूटकर गिरा
भिण्ड। नयागांव थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की सुबह जब नींद खुली तो कॉलगेट करते वक्त मीटर में पानी के बोरवेल का तार लगाने लगा, इसी दौरान एक तार उसके ऊपर गिरने से करंट लग गया और युवक जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उपचार कराने के लिए अस्पताल लेकर दौड़े तो चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है जिस दिन हादसा घटित हुआ बारिश हो रही थी और युवक के नीचे से सीडऩ होने के चलते जोरदार करंट का झटका लगा और जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया और मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 6 बजे नयागांव में सड़क किनारे रहने वाला इदरीश पुत्र मुन्नी का उम्र 32 वर्ष जो सुबह पानी भरने के लिए बोरवेल चालू कर रहे थे तभी एक तार से लाइन में न जोड़ते हुए ऊपर गिर गया जिससे इदरीश को करंट लग गया, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर भाग और चिकित्सकों ने नब्ज टटोलकर उसे मृत घोषित कर दिाय। इदरीश नयागांव में ही जनरल स्टोर की दुकान किए हुए हैं इदरीश के परिवार में उसकी पत्नी रुखसार दो बच्चा और एक बच्ची है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।