एक तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म जजमेंटल है क्या को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपने अगली फिल्म धाकड़ का फर्स्ट पोस्टर जारी कर कंगना ने सभी को चौंकाने जैसा काम किया है। इस पोस्टर को देखकर सभी यही कह रहे हैं कि कंगना तो वाकई धाकड़ है। जहां तक जजमेंटल की बात है तो दर्शकों और सिने समीक्षकों ने कंगना की एक्टिंग और राजकुमार राव के साथ पेयरिंग को शानदार बताया है। फिल्म धाकड़ के पोस्टर में कंगना आग की लपटों के बीच बंदूक लिए खड़ी नजर आई हैं। पोस्टर में कंगना का बैक लुक उनकी फिल्म रिवॉलवर रानी की याद ताजा कराता है। कंगना ने अपनी एक्शन फिल्म की इस तरह से अनाउंसमेंट की है, जिससे फैंस भी सरप्राइज महसूस कर रहे हैं। यह फिल्म रजनीश ‘राजी’ घई के निर्देशन में बनाई जा रही है। नारी प्रधान फिल्मों को लेकर कंगना कहती हैं कि ‘मणिकर्णिका की सफलता बताती हे कि दर्शकों को फीमेल हीरो वाली लार्जर देन लाइफ वाली फिल्में पसंद आ रही हैं। इसलिए कंगना कह जाती हैं कि ‘धाकड़ मेरे करियर की ना सिर्फ एक बेंचमार्क फिल्म है बल्कि यह भारतीय सिनेमा का एक खास टर्निंग प्वॉइंट भी होगा।’ फिल्म धाकड़ अगले साल दिवाली के अवसर पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को लेकर फैंस ही नहीं बल्कि खुद कंगना भी बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह फिल्म नारी प्रधानफिल्मों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है, जिसके बाद नारी शक्ति को पीछे मुड़कर देखने की आवश्यक्ता नहीं होगी।
अनन्या पांडे वजन बढ़ाकर भी हैं खुश
एक तरफ बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपना वजन घटाने और स्लिम-ट्रिम रहने की कोशिशें करती हैं। इसके लिए वो डाइट कंट्रोल के साथ ही जिम में पसीना बहाती दिखती हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं जो आज कल अपना वजन बढ़ाने में लगी हुई हैं। यहां आपको बतला दें कि अनन्या आखिर ऐसा क्यों कर रही हैं। दरअसल वो अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करने को लेकर अनन्या इस कदर उत्साहित हैं कि उन्होंने अपना वजन बढ़ाना शुरु कर दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म की स्टार कास्ट उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शूटिंग के लिए जाने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही आ चुका है, जिसके बाद कार्तिक, अनन्या और भूमि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती देखी गईं। इस फिल्म में अनन्या एक सेक्रेट्री की भूमिका निभा रही हैं, जिनपर उनका बॉस लट्टू हो चुका है। इसी भूमिका को जानदार बनाने के लिए अनन्या इन दिनों होमवर्क करने में विजी हैं। इस रोल के लिए उन्हें वजन बढ़ाने को कहा गया है। खुद अनन्या ने एक बातचीत के दौरान बताया है कि उन्हें अपने रोल की खातिर 5 किलो वजन बढ़ाना पड़ा है और यह बहुत ही मुश्किल काम था। अनन्या बतलाती हैं कि वजन बढ़ाने का मतलब यह नहीं होता कि आप कुछ भी खाएं, बल्कि नियमित और सही में ठीक से खाने से वजन बढ़ता है। वैसे अनन्या कहती हैं कि उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए हर दो घंटे के अंतराल में कुछ न कुछ खाती रहीं और इसी के साथ उन्होंने ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लेने की कोशिश की। अब उन्हें इसी डाइट को मैंटेन रखना है, क्योंकि जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती उन्हें अपना बढ़ा हुआ वजन ही मैंटेन करना होगा। सूत्रों की मानें तो फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक की स्टार कास्ट दस या 11 जुलाई को लखनऊ के लिए रवाना हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश में ही दो माह तक चलने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं मुदस्सर अजीज, जबकि फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक की रिलीज डेट 6 दिसंबर बताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि बढ़े हुए वजन के साथ अनन्या बड़े पर्दे पर कैसी नजर आती हैं, तब तक फैंस को करना होगा इंतजार।
डिंपल ने फिल्म डायरेक्टर के कंधे पर रखा पैर
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया एक बार फिर बॉलीवुड का रुख कर रही हैं। ऐसे में बतलाया जा रहा है कि डिंपल वो बिंदास अभिनेत्री हैं जो सारी हदें पार कर जाती हैं। ऐसे में उनका एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म के डायरेक्टर के कंधे पर पैर रखे कुछ इस तरह से खड़ी हैं मानों वो उस पर हावी हो चुकी हैं। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं फिल्म अंग्रेजी मीडियम की, जिसकी शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है। इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग की तस्वीर वायरल हो चुकी है। पिछले दिनों करीना कपूर खान का पहला लुक सामने आया था जिसमें वो एक कॉप का किरदार निभाती दिखीं थीं। गौरतलब है कि इरफान खान ने न्यूरोएंड्रोक्राइन कैंसर के इलाज के बाद फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ से बॉलीवुड में कमबैक करने का फैसला लिया है। इस फिल्म में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने डिंपल कपाड़िया के साथ वाला एक फोटो सोशल मीडया पर शेयर किया, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यही वह फोटो है जिसमें डिंपल फिल्म डायरेक्टर बने होमी के कंधे पर अपना पैर रखे नजर आ रही हैं। यह अलग बात है कि फिल्म में डिंपल किस किरदार को निभा रही हैं यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन जिस अंदाज में डिंपल डायरेक्टर के कंधे पर पैर रखकर खड़ी हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि उन्होंने मैदान मार लिया है। वैसे यहां आपको बतलाते चलें कि डायरेक्टर होमी और डिंपल कपाड़िया के बीच स्पेशल बॉन्ड है, इसलिए इसमें कोई हर्ज महसूस नहीं हो रहा है कि डिंपल ने उनके कंधे पर पैर रखा हुआ है। बल्कि वो तो इस तरह से बैठें हैं मानों उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि डिंपल ने उनके कंधे पर पैर रख दिया है। वैसे दावा यही किया जा रहा है कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान और करीना कपूर खान के साथ ही डिंपल कपाड़िया भी बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे। अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है।
हिना ने पहना बुर्का तो याद आईं दंगल गर्ल
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हिना खान की बुर्का पहने हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल इन दिनों हिना अपनी जन्म भूमि श्रीनगर में हैं। इस बीच हिना बुर्का पहनकर दरगाह पहुंचीं थीं, जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। यह अलग बात है कि हिना यहां छुट्टियां बिताने नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले श्रीनगर में हो रही वर्कशॉप अटेंड करने पहुंची हैं। अब चूंकि श्रीनगर में ही हिना का जन्म हुआ है तो वो अपने बचपन की यादों में खो जाती हैं और इसलिए नंगे पैर और बुर्का पहने दरगाह पर हाजिरी लगाती दिखती हैं। इतना ही नहीं बल्कि हिना बुर्का पहने अपने कई वीडियो और फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी करती हैं, जिससे फैंस खुश नजर आते हैं। हिना फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि ‘बचपन में सुबह-सुबह दुआ करने करने के लिए मैं हजरत सैय्यद याकूब साहिब, दस्तगीर साहिब, मखदूम साहिब की दरगाह पर नंगे पैर जाया करती थी। इसलिए मैं ऐसा दोबारा से करना चाहती थी। जहां भरोसा होता है, वहां रास्ता खुद व खुद बन जाता है।’ बहरहाल हिना की बुर्के वाली फोटो को देख फैंस मजाक में ही सही लेकिन पूछ तो यही रहे हैं कि दंगल गर्ल की तरह हिना भी फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की तैयारी तो नहीं कर रही हैं? जबकि खुद हिना ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ‘इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं मांग सकती, शुक्र-ए-खुदा इन सब के लिए। मैं बलेस्ड चालडल हूं।’ बहरहाल यहां आपको बतला दें कि हिना दंगल गर्ल की तरह फिल्मी दुनिया हमेशा के लिए छोड़ने यहां नहीं आईं हैं बल्कि वो तो बहुत जल्द फिल्म लाइन्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हिना फिल्म लाइन्स के बाद फिल्म ‘विश लिस्ट’ में लीड रोल करती नजर आएंगी। इस तरह छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने वाली हिना अब 70 एमएम के रजत पर्दे पर जादू बिखेरने का काम करेंगी।