विकेकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आंखिरकार 15 साल के इंतजार के बाद विश्व कप में अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह मिल ही गयी। कार्तिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। 34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय में पदार्पण के 15 साल बाद विश्व कप टीम के अंतिम-11 में जगह दी गई है। कार्तिक ने सितंबर 2004 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इससे पहले तक 91 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह 92वें एकदिवसीय में विश्व कप में उतरे हैं। इससे पहले कार्तिक को 2007 विश्व कप के दल में जगह मिली थी पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
एकदिवसीय में कार्तिक
एकदिवसीय पदर्पण सितंबर 2004 में
धोनी के बैक अप के तौर पर 2007 विश्व कप में शामिल
2011 और 2015 विश्व कप में शामिल नहीं