जिला न्यायालय परिसर में 13 जुलाई को आयोजित होगी लोक अदालत
मुरैना । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता के मार्गदर्शन में 13 जुलाई 2019 को जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ में नेशनल लोक अदालत को आयोजन किया जायेगा। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त मूलचन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि नेशनल लोक अदालत में नगरपालिक निगम मुरैना के राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक संख्या में निराकरण की बकायादारों को सुविधा प्रदान की जायेगी।
इस संबंध में निगम आयुक्त श्री वर्मा ने नगरीय क्षेत्र के समस्त बकायादारों से अपील की है कि वे अपने बकाया करों के संबंध में नेशनल लोक अदालत में पहुंचकर लंबित कर राशि का निराकरण के माध्यम से छूट प्राप्त करें। इस संबंध में एडीआर भवन न्यायालय परिसर मुरैना में नगरपालिक निगम मुरैना के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सहायक आयुक्त अशोक बंसल, रामहेत सिंह मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।