नई दिल्ली।वसंत विहार के वसंत अपार्टमेंट में बुजुर्ग दंपति और उनकी केयरटेकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवती और उसका प्रेमी दोनों काफी शातिर हैं। वारदात के बाद कोई इन पर शक न करे, इसके लिए इन्होंने अपने खून से सने कपड़े बदल लिए और इन्हें लेकर दोनों फरार हो गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों ने हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। मौके से कोई साक्ष्य न मिल सके, इसके लिए इन्होंने अपने साथ मोबाइल भी नहीं रखा।
सख्ती से पूछताछ में टूट गए
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विजय और एसआई विनोद यादव ने 26 जून को आरोपी मनोज भट्ट (39) और उसकी प्रेमिका प्रीति सहरावत (39) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। पांच दिन की रिमांड लेकर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन इनसे कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके बाद पुलिस ने 1 जुलाई और 4 जुलाई को दो दिन की रिमांड बढ़वाई और उनसे सख्ती से पूछताछ की।