भोपाल। “राजधानी भोपाल की ऐतिहासिक इमारतें और स्मारक भोपाल शहर की पहचान हैं इनका उचित संरक्षण एवं संवर्धन करना बेहद आवश्यक है” यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल शहर की पहचान पुराने भोपाल के शाहजहाँनाबाद स्थित ताजमहल के निरीक्षण के दौरान कही, श्री सिंह आज भोपाल शहर की ऐतिहासिक इमारत ताजमहल को देखने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने पुराने भोपाल के निवासी और समाजसेवी सैयद आरिफ हसन और स्टेट आर्कियोलॉजी तथा म.प्र. पर्यटन के अधिकारियों के साथ ताजमहल के सहित भोपाल शहर की अन्य ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों के इतिहास और उनके संरक्षण,संवर्धन और उचित रखरखाव के विषय में विस्तृत चर्चा की, साथ ही श्री सिंह ने ताजमहल में स्थित दीवान-ए-आम,दीवान -ए-खास, और सावन-भादों सहित मोतिया तालाब का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर म.प्र.पर्यटन बोर्ड की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सेक्शन के संचालक ए. के. राजोरिया ,उपसंचालक सी.पी निगम,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विनोद अमर ,एस डी एम (बैरागढ़) मनोज वर्मा, स्टेट आर्कियोलॉजी विभाग के पुरातत्ववेत्ता आशुतोष उपरीत,पुरातत्व अधिकारी डॉ उमेश यादव, ताजमहल की लीजहोल्डर कंपनी मेसर्स गोल्डमैन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्रा. लि. इंदौर के संचालकद्वय सनम सोनी सजन सोनी शाहिद अलीम ,यासिर सिद्दकी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।