भिण्ड। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री जे.के. वर्मा, के निर्देशानुसार को जिला जेल भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय भिण्ड श्री अजय पेंदाम जिला रजिस्ट्रार भिण्ड श्री सय्यद दानिश अली उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री जे.के. वर्मा के द्वारा शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित बंदीगणों से प्लीबारगेनिंग की प्रक्रिया एवं उसके लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बंदीगणों से उनकी समस्याओं के संबंध में भी पूछताछ की गई। साथ ही 13 जुलाई, 2019 को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी देकर बताया गया कि वे अपने-अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निपटारा इस लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं।