भिण्ड।कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में 160 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में सीईओे जिला पंचायत श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री डीके सिंह एवं श्री गणेश जायसवाल, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, जिला खनिज अधिकारी श्री आरएस भदकारिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह के समक्ष जनसुनवाई के दौरान गंगादेवी पत्नी श्री रामप्रकाश निवासी ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर ने बीपीएल राशन कार्ड से राशन प्रदान कराने बावत, अनिल कुमार पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी सकराया तहसील अटेर ने विकलांग प्रार्थी को दो वैशाखी प्रदाए किए जाने, करन सिंह पुत्र जगदीश निवासी लहार ने प्रधानमंत्री आवास की किश्त दिए जाने, सुमन शर्मा निवासी सिमराव जिला भिण्ड ने प्रार्थी के रूपए एटीएम से कट जाने रूपए वापिस दिलाने हेतु, अतिराम पुत्र नारायण निवासी सीताराम की लावन भिण्ड ने वार्ड नं.9 में बनाए जा रही आरसीसी रोड के साथ नाली का निर्माण कराए जाने के संबंध में, मुन्नीदेवी पत्नी दुर्योधन निवासी रानीपुरा ने प्रार्थी के यहां शौचालय मंजूर है लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना है शौचालय का निर्माण कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसीप्रकार कलेक्टर श्री छोटेसिंह के समक्ष रसिकलाल पुत्र गबडू निवासी रानीपुरा बरई फूप ने प्रार्थी का मकान बरसात में गिर गया है रहने के लिए आवास दिलाए जाने के संबंध में, शांतिबाई पत्नी हरिशचन्द्र सिंह भदौरिया निवासी अहेंती ने पेंशन पुनः चालू कराने, अरूणा पत्नी अजब सिंह निवासी चरथर भिण्ड ने आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति के संबंध में, पिंकी देवी पत्नी स्व.संतोष तोमर निवासी फूप वार्ड क्र.14 ने प्रार्थी वेबा की विधवा पेंशन मंजूर कराने, रामअवतार दुबे पुत्र ढाकनलाल दुबे निवासी जौरी कोतवाल थाना सुरपुरा तहसील अटेर ने प्रार्थी के परिवार आईडी बनाए जाने के संबंध में एवं लालता प्रसाद पुत्र नाथूराम निवासी बौहारा तहसील मिहोना ने प्रार्थी के कच्चे गोडा में गांव के ही रघुवीर ने जबरन कब्जा कर लिया है और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, कब्जा हटाने के संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, बेची गई फसल का भुगतान करने, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।