जौरा एसडीएम ने पटवारियों को किया निर्देशित
मुरैना । आप सभी को सीएम हेल्पलाइन से आने वाली शिकायतों का सही निराकरण समय सीमा में करे। यह निर्देश जौरा एसडीएम नीरज शर्मा ने पटवारियों को दिये।
10 जुलाई को तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित आरआई एवं पटवारियों की बैठक में सभी को निर्देशित करते हुए एसडीएम शर्मा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तय है। शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्मान निधी फीडिंग का कार्य तेजी के साथ करे। साथ ही लोगिंग के कार्य में लापरवाही नही होना चाहिए। फसल गिदबिरी के कार्य को ईमानदारी व समय सीमा में करने की समझाईश दी गई। शर्मा ने पटवारियों से यह भी कहा कि बीपीएल के आवेदनों की जांच पूरी तरह से सही ढंग से करे। जांच रिपोर्ट में आवेदक अपात्र क्यो है पूरा विवरण अंकित करे। पात्र किस आधार पर है पूरी जांच रिपोर्ट आवेदनों पर अंकित करे। आवेदकों किसानों को कार्यों के लिये चक्कर नही लगवाने के सख्त निर्देश एसडीएम ने दिये। उन्होंने सभी से मुख्यालय पर आवश्यक रूप से रहने के निर्देश दिये। एसडीएम ने नहर किनारे बसे गांवों के पटवारियों को वर्षा की स्थिति तथा नदी, नहर, नालों में पानी के बढ़ते जल स्तर की निगरानी व ग्रामीणों को संचेत रहने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में तहसीलदार श्रीमती शुभृता त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मनोज धाकड, आर आई सतेन्द्र पाण्डे, मनोज दिवाकर, रमेश सिंह तोमर आदि उपस्थिति थे।