दतिया। ज्योति स्नान महोत्सव २०१९ के आमंत्रण पत्र वितरित करना शुरू कर दिए गए है। गत दिवस पूज्य संत हजारी राम पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष आमंत्रण व विशेष अतिथियों, पत्रकारों, अधिकारियों, समाज सेवियों आदि जनों को वितरित किये गए जिनमें सांसद संध्या राय जी, कलेक्टर बी.एस.जामोर तथा शहर के पत्रकारों, समाज सेवियों तथा अधिकारियों कोआमंत्रित किया गया है। इस हेतु प्रो.रतन सूर्यवंशी, गोविन्द ज्ञानानी, विजय सचदेवा, पुनित टिलवानी, कालू कुकरेजा, जगदीश रतनाणी आदि जन साथ थे।