हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बड़ा हादसा सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाईवे पर एक बहुमंजिला इमारत के गिरने की खबर है। बताया जा रहा है कि हाइवे के किनारे बने एक गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें काफी लोग दबे हुए हैं। रिपोर्ट की मानें तो बिल्डिंग के मलबे में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीमें पहुंच चुकी है और रेस्क्यू के काम में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से यह इमारत गिरी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिल्डिंग के मलबे से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आपदा प्रबंधन के अधिकारी डीसी राणा ने कहा कि मौके पर कुल 25 लोग मौजूद थे। बारिश बहुत तेज हो रही है। पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।