दतिया। जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर दतिया में डेंगू रोग पर आधारित कार्यशाला का आयोजना विगत दिवस किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमन्त गौतम ने छात्राओं को रोग के कारण, बचाव और निदान पर बारीक से बारीक जानकारी प्रदान की। डॉ. गौतम ने कार्यशाला में मौजूद छात्राओं के डेंगू रोग से संबंधित कई प्रश्नों का सरलतम विधि से समाधान किया।
छात्राओं के प्रश्नों का जबाव देते हुए डीएमओ डॉ. गौतम ने बताया कि यह रोग डेन वायरस की वजह से लोगों में फैलता है। यह वायरस (ट्रांस ओवेरियन ट्रांसमिशन के माध्यम से) अपना जीवन चक्र पूर्ण करते हुए मच्छरों की एक पी$डी अपनी दूसरी पी$डी में इस वायरस को ले जाती है। इस तरह जिस ईलाके में पिछले वर्ष १० लोग डेंगू बीमारी से पी$िडत हुए हों, उस ईलाके में आने वाले वर्ष में डेंगू के १०० मरीजों की संख्या मिलना संभावित हो जाती है। इसी कारण इस रोग की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। जिसके लिए विभाग लार्वा सर्वे एवं लार्वा विनिष्टीकरण, दवा छि$डकाव, मच्छरदानी वितरण, रोग से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार इत्यादि गतिविधि निरंतर करता रहता है।
डॉ. गौतम द्वारा बताया गया है कि वर्तमान सत्र में जिला चिकित्सालय दतिया में डेंगू जांच की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। पांच रोगियों की प्रथम जांच सूची में सभी जांचे निगेटिव पाई गई हैं। इस सत्र में दतिया में अभी कोई भी डेंगू का रोगी चिन्हित नहीं किया गया है। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अतिशीघ्र नगर पालिका दतिया का विशेष सत्र आयोजित कर नपा पार्षदों एवं कर्मचारियों की परिषद में कार्यशाला आयोजित की जावेगी। इस कार्यशाला में मीडिया को भी एडवोकेशी में शामिल किया जावेगा। दिनांक २२ जुलाई २०१९ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू नियंत्रण कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी आहूत की गई है।