दतिया। गुरू ब्रह्मा, गुरू विष्णु, गुरूदेवो महेश्वरा, गुरू साक्षात पर ब्रह्म तस्मय श्री गुरूवे नम: अर्थात गुरू श्रद्घा को समर्पित गुरू पूर्णिमा का पर्व शहर सहित जिले भर मे आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। मंगलवार को अपने गुरूजनों को नमन् कर आर्शीवाद प्राप्त करने के लिये शिष्यों की लम्बी-लम्बी कतारें श्री पीताम्बरा पीठ, अनामय आश्रम तथा हनुमान ग$ढी पर देखने को मिली गुरू के प्रति श्रद्घा समर्पण का यह सिलसिला अल सुबह से प्रांरभ होने के बाद देर रात तक जारी रहा। शहर मे कई स्थानों पर भण्डारे व कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। गुरू के प्रति अपनी आस्था और श्रद्घा को प्रकट करने वाले गुरूपूर्णिमा को लेकर शहर के धार्मिक स्थानों श्री पीताम्बरा पीठ, श्री अनामय आश्रम तथा हनुमान ग$ढी पर शनीवार से ही तैयारियां प्रारंभ हो गई थी, और यहां देश भर से आये गुरू शिष्यों की भारी भी$ड एकत्रित हो गई थी। मंगलवार को सूर्य उदय के साथ ही श्री गुरूचरणों में नमन कर आर्शीवाद प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो देर रात तक अनवरत रूप से जारी रहा। इस दौरान देश भर से आये शिष्यों ने श्री गुरू चरण पादुकाओं का पूजन आदि कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर-
श्री पीताम्बरा पीठ पर सर्व प्रथम सुबह ८:३० बजे श्री पीताम्बरा पीठाधीश्वर राष्ट्रगुरू परम् पूज्य अनन्त श्री स्वामीजी महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन आचार्यगणों व ट्रस्टियों के दौरा किया गया, इसके उपरंात दो पक्तियों मे कतार बद्घ ख$डे देश भर से आये महाराज के शिष्यों ने आस्था के साथ पुष्प अर्पण करके महाराज जी पादुकाओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। यहं आने वाले श्री स्वामाजी महाराज के शिष्यों की संख्या हजारो में रही। पूजन कार्यक्रम के साथ ही मंदिर परिसर मे ब$डे-ब$डे हॉल में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री अनामय आश्रम –
सिविल लाइन स्थित अनामय आश्रम पर भी देश भर से आये शिष्यों ने महाराज जी पादुकाओं का पूजन कर आर्शीवाद लिया, यहां पर भी गुरू शिष्यों की लम्बी-लम्बी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई थी। आश्रम पर ८ जुलाई से प्रारंभ हुई भागवत कथा का समापन १४ जुलाई को हुआ। हवन सम्पन्न होने के बाद यहां गुरूपूर्णिमा पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो देररात तक अनवरत रूप से जारी रहा। इस विशाल भण्डारे में शहर सहित दूरदराज से आये हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हनुमान ग$ढी-
हनुमान ग$ढी पर श्री गुरूपूर्णिमा के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। और यहां भी ब्रह्मलीन श्री चेतनदास जी महाराज के दूर-दूर से आये शिष्यों ने गुरू-चरण पादुकाओं का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
रामानुज धाम-
गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्वालियर रोड स्थित श्री रामानुज धाम पर भी विषेश गुरूपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री रामानुज घाम आश्रम के अधिश्ठाता अनंतश्री विभूशित स्वामी देवनायकाचार्य समदर्शी महाराज जी के द्वारा प्रात: काल सह$स्त्रफ$डधारी षेशनाग भगवान एवं मां अन्नपूर्णा माता के विग्रह का अभिषेक किया गया इसके उपरोत देष भर से आये महाराज जी के षिश्यों द्वारा गुरूपूजन कार्यक्रम का आयोजन भक्ती भाव के साथ किया गया।