भिण्ड। कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में 140 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह के समक्ष जनसुनवाई में छविराम जाटव पुत्र अर्जुन जाटव निवासी महावीर नगर वार्ड क्र.11 भिण्ड ने केंसर की बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, रामकली स्व.भूरे सिंह यादव निवासी अकोडा ने प्रार्थी की कृषि योग्य जमीन मुन्नी यादव पुत्र सलेटी सिंह द्वारा हडपने से बचाने की गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के समक्ष गिरजा पत्नी स्व.संजय भटनागर निवासी रेमजा का पुरा ने आर्थिक सहायता हेतु श्रीमती सुमन देवी पत्नी शिवमंगल सिंह ग्राम ररी तहसील मिहोना ने जबरन एवं बिना अनुमति स्वयं की आराजी में रोड सामग्री का स्टोर हटाए जाने, भानूवती पति जसवंत सिंह निवासी सिकरौदा ने सीमांकन किए जाने हेतु, कृष्ण कुमार गुप्ता स्व.श्री बिहारीलाल गुप्ता निवासी वार्ड क्र.8 गोहद जिला भिण्ड ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बिहारी गुप्ता की प्रपोत्री का प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया।
सरलादेवी निवासी वार्ड नं.12 फूप ने खेती पर अतिक्रमण व कब्जा कर लिया है एवं खेती जोत रहे है मेरी खेती पर कब्जा हटाने की गुहार लगाई। इसीप्रकार कलेक्टर के समक्ष पिंकी देवी ग्राम जरपुरा मेहगांव ने उज्जवला योजना के अन्तर्गत इण्डेन कंपनी का गैस सिलेण्डर न मिलने पर कार्यवाही कराने बावत एवं केदार सिंह पुत्र नादरी जाटव निवासी हरीराम का पुरा गोहद ने आवास कराने एवं वृद्वा पेंशन स्वीकृत कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, बेची गई फसल का भुगतान करने, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।