बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों न हों, लेकिन वो अपने बच्चों के लिए टाइम निकालना नहीं भूलती हैं। ऐसे ही जब सनी लियोनी अपने बच्चों के साथ समय बिताती नजर आईं तो खूबसूरत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस दौरान पूरी लाइमलाइट उनकी बेटी निशा ले गईं। दरअसल, निशा ने कार से उतरते ही मीडिया फोटोग्राफर्स को हाय किया, यह देख कैमरे की आंखें उन पर ही टिक कर रह गईं। निशा कुछ देर तक बस हाय करती रहीं, इसके बाद बेटे को गोद में लिए सनी लियोनी आई और निशा का हाथ पकड़ आगे निकल गईं। कैमरे में कैद निशा ने जहां पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी वहीं सनी ने येलो कलर का जैकेट और डिस्ट्रेस जींस पहनी हुई थी। भोली-भाली निशा का वीडियो और फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वैसे आपको बतला दें कि यह पहली बार नहीं हुआ जबकि निशा का क्यूट अवतार कैमरे में कैद किया गया हो। निशा तो पहले से ही कैमरे को देख रिएक्ट करती रही हैं। यहां आपको बतला दें कि सनी ने निशा को 2017 में गोद लिया था और 2018 में सरोगेसी के जरिए सनी दो बेटों की मां बनीं जिनके नाम अशर और नोआ सिंह वेबर हैं। इन तीनों ही बच्चों को सनी बहुत प्यार करती हैं और उनके लिए समय निकाल कर कहीं न कहीं घूमने जाती हैं। जहां तक सनी की फिल्मों का सवाल है तो वो बहुत जल्द हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ में नजर आने वाली हैं।
परिणीति को रिलेशनशिप से न है इंकार और न इकरार
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स लगातार कह रही है कि परिणीति अफेयर्स में हैं और इसके लिए उनका नाम चरित देसाई के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चाएं आम हो चली हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण इन्हें अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन दावे करने वाले तो यही कह रहे हैं कि अब परिणीति सिंगल नहीं हैं, बल्कि वो रिलेशनशिप में आ चुकी हैं। दरअसल पिछले दिनों जब परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर चरित देसाई के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और उसे कुछ देर बाद ही हटा लिया तो लोगों को शक हुआ कि दाल में कुछ काला जरुर है। यह सब चल ही रहा था कि परिणीति से असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ डेट करने को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने सीधा उत्तर देने की बजाय गोले-मोल जवाब दिया। दरअसल परिणीति ने कहा कि अब वो अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। बस उनके लिए जरुरी यही है कि उनकी सच्चाई उनके परिवार और दोस्तों को मालूम रहे। इस तरह परिणीति ने कह दिया कि इस मामले में उन्होंने न तो कभी स्वीकारा है और ने ही इंकार किया है। बकौल परिणीति, ‘यह बेहद निजी मामला है, और मीडिया चाहती है कि उसके सामने ऐलान किया जाए, इसलिए मैं न तो इसे स्वीकार करती हूं और न ही इंकार करती हूं।’ अब इसके बाद जिसे जो समझना है समझ ले, क्योंकि इंकार और इकरार से परिणीति बहुत दूर हैं।
कोएना को है ‘ओ साकी..’ पर आपत्ति
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म की फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को लेकर चर्चाएं भी आम हो गई हैं। फिल्म का ट्रेलर सभी को पसंद आया है। दरअसल यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्माया गया है। फिर भी कोई तो है जिसे इस फिल्म के गाने को लेकर आपत्ति है। जी हॉं कोएना मित्रा ने फिल्म के गाने ओ साकी साकी पर अपनी आपत्ति जाहिर की है। यहां आपको बतला दें कि ओ साकी गाना फिल्म मुसाफिर का है, जिसे रीक्रिएट किया गया है। अब चूंकि ओरिजिनल सॉन्ग में खुद कोएना मित्रा थीं, इसलिए वो जो कहेंगी उसे सुना तो जाएगा ही। रीक्रिएट गाने में नोरा फतेही नजर आ रही हैं। कोएना को नोरा के डांस परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उन्हें इस बात पर आपत्ति है कि गाने का नया वर्जन ठीक नहीं है। बकौल कोएना, ‘फिल्म मुसाफिर का मेरा गाना साकी साकी को रीक्रिएट किया गया। सुनीधी, सुखविंदर, विशाल-शेखर सभी ने बेहद अच्छा काम किया, लेकिन मुझे इसका नया वर्जन पसंद नहीं आया, यह बहुत ज्यादा खराब है। इस गाने ने कई ब्लॉकबस्टर को मात दिया है। क्यों बाटला हाउस क्यों?’ इसके साथ ही कोएना ने लिखा है कि ‘नोट- नोरा आप शानदार हैं। उम्मीद है कि आप हमारा गौरव बचा लेंगी।’ अब देखना यह होगा कि ओ साकी गाना दर्शकों को पसंद आता है या नहीं, क्योंकि कोएना ने तो अपनी आपत्ति दर्ज करा ही दी है।
शक्ति कपूर की शायरी सुन कपिल हुए हैरान
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा यूं तो अपनी बातों से सामने वाले को हैरान कर देते हैं, लेकिन जब बात शक्ति कपूर की आती है तो कहा जा सकता है कि वो आज भी अच्छे-अच्छों को पानी भरने पर मजबूर कर देते हैं। दरअसल हुआ यूं कि शक्ति कपूर और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी कपिल के शो में पहुंचे थे। ‘द कपिल शर्मा शो’ में दोनों ने जहां मस्ती की वहीं अपनी जिंदगी से जुड़े राज भी खोलते नजर आए। शक्ति कपूर के शो में आने से पहले ही पद्मिनी पहुंच चुकीं थीं, इसलिए एंट्री करते हुए शक्ति कपूर ने पद्मिनी को देख शायरी सुनाई, ‘बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूं, बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूं, अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि तेरे आंख के आंसू, अपने आंख से निकाल सकता हूं।’ यह सुनते ही कपिल की तो आंखें फटी रह गईं और मुंह खुला रह गया। तभी पद्मिनी बोलीं, इस तरह से शायरी सुना-सुना कर इन्होंने मेरी बहन शिवांगी को फंसा लिया था। इस पर शक्ति कपूर ने अपनी जिंदगी का अहम राज खोलते हुए बतलाया कि ‘उस समय मैं फिल्म किस्मत कर रहा था। तब फिल्म के सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट होते थे जो कभी ऑटोग्राफ और तस्वीरें खिंचवाने के लिए आ जाते थे। ऐसे बच्चे वहां एकत्रित थे, उन्हीं के बीच में एक पतली लड़की भी खड़ी थी जो काफी खूबसूरत थी। मैंने उसे देखा और थोड़ी सी लाइन मारी फिर वहां से चला गया। तभी मैंने कसम खा ली थी कि शादी करूंगा तो इस मराठन के साथ ही करूंगा।’ इसके साथ ही शक्ति कपूर बतलाते हैं कि ‘हम लोगों की मेल-मुलाकात हुई और फिर हमने गुपचुप शादी भी कर ली। इसके बाद हमारा बेटा हुआ।’ इस तरह की बातें बतलाते शक्ति कपूर अपने रंगढंग में रंगे नजर आए। फिल्मों में शक्ति कपूर की कॉमेडी का अपना ही स्तर होता है, जिसमें वो दर्शकों को हंसाने के साथ रुला भी देते हैं और कई बार तो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है।