नई दिल्ली । नोटबंदी के बाद वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 15,31,073 करोड़ रुपये मूल्य के नोट आरबीआई के पास वापस आए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। टेरर फंडिंग तथा मनी लॉन्ड्रिंग को झटका देने के लिए केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत 500 रुपये और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। सरकार ने इसके बाद 500 रुपए के नए नोट तथा 2,000 रुपये के नोट चलन में लाए थे। आनुपातिक आधार पर एनपीए और नोटबंदी के अंतिम समय से लेकर अब तक कुल जीडीपी को लेकर पूछे गए एक दूसरे सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा, ग्लोबल ऑपरेशंस पर आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सकल एनपीए और सकल कर्ज का अनुपात 31 दिसंबर, 2016 को 9.20 फीसदी और 31 मार्च, 2019 को 9.08 फीसदी था।