कलेक्ट्रेट व मेडीकल कॉलेज से हुआ पौधारोपण का शुभारंभ
दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद द्वारा जिले में ४ लाख पौधा रोपण का वीडा उठाया है। १७ जुलाई को सामूहिक रूप से पूरे जिले में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी शुरूआत कलेक्ट्रेट एवं मेडीकल कॉलेज से की गई। इस दौरान कलेक्टर बीएस जामोद के अलावा पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर, सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, अपर लेक्टर विवेक रघुवंशी, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, दीपेन्द्र पुरोहित, आदिल खांन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर व स्टॉफ के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में फलदार और छायादार खासकर पीपल, आम, कटहल, जामुन, करंज, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए। सभी विभागों द्वारा अपने स्टॉफ के साथ पौधारोपण किया। कलेक्टर बीएस जामोद ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण आज की आवश्यकता है यदि हमें पर्यावरण को संतुलित रखना है तो हमें वृक्षारोपण करना ही होगा। पौधे हमें प्राण वायु देते है इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है।
इमिलिया पहुंचे कलेक्टर स्कूल प्रागंण में किया वृक्षारोपण
कलेक्टर बीएस जामोद ने दतिया विकासखण्ड के ग्र्राम इमिलिया पहुंचकर स्कूल प्रागंण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, एसडीएम दतिया मनोज प्रजापति, सरपंच ग्राम अरविन्द दांगी, जनशिक्षक चेतराम यादव, महिला बाल विकास अधिकारी अरविन्द उपाध्याय तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा विद्यालय प्रागंण में फलदार और छायादार पौधे रोपे। समारोह पूर्वक सम्पन्न हुए कार्यक्रम के दौरान उपिस्थत जन समुदाय को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन पौधारोपण के महत्व को समझे और भविष्य में बच्चों के सुखमय जीवन के लिए अभी से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करें। इस दौरान नाहर सिंह यादव ने कलेक्टर द्वारा चलाये गए पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की।
देवरा स्कूल में बच्चों से रूपवायें पौधे
कलेक्टर वृक्षारोपण अभियान के तहत् ग्राम देवरा पहुंचे। वहां पर उन्होंने खेल-खेल में बच्चों से पौधे रूपवायें तथा उनके महत्व को बताया। कलेक्टर द्वारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राममोहन यादव तथा सुरेश यादव को कम उपिस्थति पाये जाने पर क$डी फटकार लगाई।
पण्डोखर में समारोह पूर्वक किया गया वृक्षारोपण
जनपद पंचायत भाण्$डेर की पण्$डोखर ग्राम पंचायत में समारोह पूर्वक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत, एसडीएम भाण्$डेर प्रदीप कुमार शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत आफीसर सिंह आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा सभी ग्रामीण जन, आंगनबा$डी कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों से पौधे लगवायें। उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत से इस वगीचे की विशेष सुरक्षा करने के निर्देश दिए।
सेव$ढा तहसील प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण
कलेक्टर बीएस जामोद वृक्षारोपण अभियान के तहत् सेव$ढा पहुंचे। जहां पर उन्होंने तहसील प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान एसडीएम सेव$ढा राकेश परमार, एसडीएम भाण्$डेर प्रदीप कुमार शर्मा, जनप्रतिनिधियों में आलोक परिहार, लाल कुशवाहा, पत्रकार रमाशंकर नगरिया, अभिभाषकगण, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।