कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते सोमवार की सुबह हास्टल से स्कूल निकले दस वर्षीय छात्र का रास्ते से अपहरण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत उसके पिता द्वारा कोतवाली नगर में दर्ज करायी थी। पुलिस अधीक्षक ने बालक की सकुशल बरामदगी के लिये तत्काल पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देश दिये थे। इसी दौरान वादी धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को दूसरी तहरीर दी की उसके पुत्र आरूष का अपहरण उसके ही साले राजू उर्फ सुधीर कुमार व संजीत पुत्रगण विश्वनाथ निवासी मोहम्मदपुर बंकी थाना कोतवाली नगर और उसके अन्य साथियो द्वारा फिरौती के लिये किया गया है। जिसके लिये अलग-अलग मोबाइल नम्बरो से फोन करके 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की जा रही है। इस प्रकरण के संबंध में कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी ने मु.अ.स.- 625/19 धारा 364ए भादवि पंजीकृत किया था। अपहरण का जल्द खुलासा और बालक सकुशल बरामद हो सके इसके लिये क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली नगर के साथ मसौली थाना और देवा कोतवाली के साथ स्वाट टीम को भी लगाया था। अधिकारियो के दिशा निर्देशन में पुलिस की टीम की सक्रियता से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेन्द्र रघुवंशी मय टीम द्वारा आरूष को थाना सण्डीला हरदोई की मदद से बीते दिन सुबह करीब आठ बजे पप्पू कबाड़ी की दुकान बागंरमऊ मार्ग थाना सण्डीला से सकुशल बरामद किया गया। लेकिन इस कार्यवाही के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हा गये। बुधवार को घटना में संलिप्त 25-25 हजार के दो ईनामी अभियुक्त आलोक श्रीवास्तव पुत्र प्रकाश श्रीवास्तव निवासी बुद्वेश्वर मोहान रोड थाना पारा लखनऊ व दीपक तिवारी पुत्र परशुराम निवासी बुद्वेश्वर मोहान रोड को घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उनकी मोबाइल की दुकान है। जिन्होने फर्जी सिम कार्ड व मोबाइल फोन अपने साथियो को उपलब्ध कराया था। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर.एस.गौतम ने बताया की आरूष का परिवार कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम नहरवल में रहता है। आरूष अपनी दो बुआ जो हिन्द कालेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही के साथ हास्टल में रह कर पास के स्कूल में पढ़ता था। उन्होने कहा कि नामित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये टीमे रवाना कर दी गयी है उनकी गिरफ्तारी पर और भी जानकारी हो सकेगी। सराहनीय कार्य के लिये पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की है साथ ही उच्च अधिकारियो से भी टीम को पुरस्कार की मांग की गयी है।