नई दिल्ली । देश की स्टार धाविका हिमा दास का जलवा बरकरार है। धाविमा हिमा ने 15 दिन के भीतर चौथा गोल्ड अपने देश को दिलाया है। महिलाओं की 200 मीटर रेस में हिमा ने चेक रिपब्लिक में चल रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में 17 जुलाई को एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 19 साल की हिमा ने इसी महीने 2, 6 और 14 जुलाई 2019 को भी अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय इवेंट में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। हिमा दास ने ये उपलब्धि महज 23।25 सेकेंड में ये रेस पूरी कर ली और गोल्ड अपने नाम कर लिया है।