दतिया। जिला मंत्री दिलीप बाल्मीक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिलाते हुए अवगत कराया कि उनाव बालाजी मन्दिर के पास श्रीमती कमलेश जोशी अपने ५० वर्षों से रजिस्ट्री सहित मकान में रहती थी पति के एक्सीडेन्ट होने पर वह अपने मकान का ताला डालकर गॉव रहने लगी वापस आने पर उस मकान में ऊषा सोनी एवं सुरेश सोनी निवास कर रहे है और जो अद्यतन अपराधी है और वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मेरे ही मकान से मुझे भगा दिया जिसकी शिकायत उसके द्वारा उनाव थाने में कई बार की जा चुकी है अब वह बेधर हो गई है वह दर-दर की ठोकरे खा रही है। श्रीमती जोशी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अवैध तरीके से उसके मकान पर कब्जा करने वाले से मकान दिलाने की गुहार लगाई अब वह दोनों मकान खाली करने के मुझसे पैसे मांग रहे है।