मुंबई । हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग को खत्म किया है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। इसके बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी। वहीं, फिल्म के सेट से कार्तिक की एक फोटो लीक होते ही वायरल हो गई है। इस फोटो में कार्तिक फॉर्मल शर्ट-पैंट पहने मूंछों में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फोटो में दिख रहा है कि वह एक खिड़की के बाहर खड़े हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन के बन रही यह फिल्म 1978 में आई संजीव कुमार रंजीता कौर और विद्या सिन्हा की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की रीमेक है। यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होगी। बता दें कि भूमि पेडनेकर ने गुरुवार को हजरतगंज के एक भोजनालय में शूटिंग की थी, जबकि कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार की सुबह पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस में गाने की शूटिंग की थी।