मुंबई। विराट कोहली के वेस्टइंडीज दौरे और उसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान बने रहने की उम्मीदें हैं। पहले चर्चा थी कि विराट की जगह एकदिवसीय और टी20 में रोहित शर्मा कप्तान बनाए जा सकते हैं पर अभी ऐसे कोई योजना नहीं है। विराट अभी क्रिकेट के सभी प्रारुपों में दुनिया के बेहतरीन बैट्समैन माने जाते हैं। वह अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय , टी 20 और टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व करेंगे। वहीं जानकारों के मुताबिक, रविवार को होने वाली चयन समिति की बैठक में इन सभी मामलों पर चर्चा होगी।
भारत के पास साल 2016 में टेस्ट और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान रहे हैं। उस समय महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैच और विराट कोहली टेस्ट मैचों की कप्तानी करते थे। इससे पहले नवंबर 2007 से अक्टूबर 2008 तक अनिल कुंबले टेस्ट कैप्टन और धोनी टी20 और एकदिवसीय के कप्तान रहे भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज दौरा अगले महीने 3 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन शुक्रवार को होना तय किया गया था लेकिन उसे टाल दिया गया।
भारतीय क्रिकेट के गलियारों में गुरुवार का दिन काफी हलचल वाला रहा। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी एक कोर्ट केस की वजह से रांची से वापस नहीं आ पाए और चयन समिति की बैठक को टालना पड़ा। एमएसके प्रसाद जो चयन समिति के प्रमुख हैं, अब मुंबई में बैठक की अध्यक्षता करेंगे और रविवार को भी बैठक का संयोजन करेंगे। सीओए की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार, चयनसमिति की बैठक बुलाने का अधिकार सचिव को नहीं बल्कि चयन पैनल के अध्यक्ष को होगा।