तय मानकों के अनुरुप नही हो रहा है नाले का निर्माण
भोपाल। राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 39 में फूटी बावडी नाले के निर्माण में गडबडी का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय रहवासियों का आरोप है कि नाले का निर्माण कार्य नगर निगम के तय मानक के हिसाब से नही हो रहा है। रहवासी विजेन्द्र शुक्ला का आरोप है कि बडे नाले के निर्माण कार्य में 12, 16 और 24 एमएम के लोहे के सरियो को डालने का प्रावधान है। लेकिन आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य के लिए 6 एवं 8 एमएम के सरियो का उपयोग किया जा रहा है। इस वजह से बारिश एवं पानी के तेज बहाव के वक्त कभी भी बडा हादसा हो सकता है। क्षेत्रीय रहवासियों की मांग है कि एक करोड की लागत से बन रहे उक्त नाले निर्माण कार्य की नगर निगम के आला अधिकारियों को उक्त निर्माण कार्य की जांच करनी चाहिए। शुक्ला का कहना है कि यदि समय रहते निगम के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की तो वे इसकी शिकायत निगम के उच्च अधिकारियों से करेंगे।