भोपाल। बीती 14 जुलाई को केपिटल मॉल मे लाखो की रकम से भरी तिजोरी लेकर भागने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियो को दबोच लिया है। बताया गया है की लाखो की चोरी की वारदात को शो रुम के कर्मचारी की मिलीभगत से अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार फरियादी शिवेन्द्र कुमार दुबे द्वारा थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया गया कि उनके केपीटल मॉल स्थित माहिदपुर वाला फर्नीचर शो रूम में तिजोरी में रखे नगदी 13 लाख 65 हजार रुपये तथा स्वेप मशीन चोरी हो गई है। अधिकारियो ने बताया की आरोपियो की सुरागशी ओर धरपकड के लिये विशेष टीम गठित की गई जिसके प्रयास के बाद केपीटल मॉल में लगे सीसीटीव्ही कैमरों खंगाला गया जिसमें माहिदपुर वाला शोरूम बंद होते समय एक लड़का उम्र करीब 20 साल का भीतर जाते हुये नजर आया, ओर 15 जुलाई को सुबह करीब पोने छह बजे शोरूम के पिछले दरवाजे से निकलता दिखाई दिया। जिसकी फुटेज केपीटल मॉल के कर्मचारियों को दिखाया गया जिसमें सदेंही की पहचान छोटू कुशवाह निवासी बलका थाना गोधन जिला दतिया के रुप मे हुई। इसके बाद पुलिस टीम को दतिया रवाना किया गया जिसकी तलाश कर उसे दतिया बस स्टेण्ड से दबोचा गया एवं पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसने माहिदपुर वाला शोरूम में सेल्समेंन की नौकरी करने वाले धर्मेन्द्र रजक के द्वारा छोटू कुशवाह को बुलाकर चोरी के लिये साजिश रचा गया था, एवं चोरी में मिले रूपयों में बराबर-बराबर दो हिस्सों में बांटना तय हुआ था। आरोपी छोटू ने चोरी किया गया स्वेप मशीन बाबडि़या कलां फाटक के पास से जप्त कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर शेल्समेन धर्मेन्द्र रजक को भी गिरफतार कर लिया। पुलिस पूछताछ पर धर्मेन्द्र रजक ने बताया कि माहिदपुर वाला फर्नीचर प्रायवेट लिमिटेड में 30 प्रतिशत का ऑफर चल रहा था, जिससे बिक्री ज्यादा हो रही थी, एवं तिजोरी में करीबन 20 लाख रूपये होने का अनुमान था, इसलिये छोटू को बुलाकर चोरी करने की नियत से शोरूम में प्रवेश कराकर बाहर निकलने के दरबाजे की चाबी भी बताई थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश कर आगे की पुछताछ के लिये रिमाण्ड पर लिया है, जिनसेर अन्य अपराधों की चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी।