भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में बीती रात एक बदमाश ने घर जा रहे युवक को रोक लिया। आरोपी ने उससे शराब पिलाने के लिए एक हजार रूपए की अड़ी डाली। फरियादी ने रकम देने से इनकार कर दिया तब आरोपी ने पीछे से पीडि़त की पीठ में चाकू घोंप दिया। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार अशीष राय पिता भारत राय (25) निवासी अर्जुन नगर प्रायवेट नौकरी करता है। बीती रात काम से लौटने के बाद में पैदल घर जा रहा था। घर के पास स्थित राजेश आटा चक्की के पास उसे मोहल्ले का बदमाश आनंद बंसल मिल गया। जिसने फरियादी को रोककर उसके साथ गाली गलौच कर अभद्रता की। शराब पीने के लिए अडीबाजी कर उससे एक हजार रूपए की रकम देने को कहा। बदमाश को रकम देने का इकार करने पर बदमाश ने फरियादी को पीछे से पीठ पर चाकू घोंप दिया। घायल हालत में फरियादी गशखाकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। मोहल्ले वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां अशीष का उपचार चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश आंनद बंसल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।