1984 anti-Sikh riots case: 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों में सजा पाए 33 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 33 दोषियों को जमानत दे दी है। जिन 33 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है वे सभी दिल्ली की मंडोली जेल में पांच साल की सजा काट रहे हैं।
ये सभी दोषियों ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए जमानत देने की मांग की थी। इस मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।