?बड़ी खबर?
अयोध्या।
सामने आई इंस्पेक्टर की बड़ी करतूत। अयोध्या की युवती से अश्लील बात करने के लिए दबाव बना रहे थे थाना रामजन्मभूमि कोतवाल राकेश गुप्ता। बार बार युवती के मोबाइल पर SHO करते हैं फोन। अमर्यादित तरीके से बात करने के लिये करते थे प्रेरित। युवती व SHO राकेश गुप्ता का ऑडियो हुआ वायरल। युवती मुख्यमंत्री पोर्टल कर चुकी है शिकायत। अयोध्या में स्वयं सहायता समूह चलाती है युवती। अयोध्या के लक्ष्मण घाट एरिया रहती है युवती। एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले को लिया संज्ञान में। SHO राम जन्मभूमि राकेश गुप्ता को किया लाइन हाजिर। सीओ अयोध्या अमर सिंह करेंगे मामले की जांच। ऐसे कोतवाल कर रहे विभाग को बदनाम।