लखनऊ
लखनऊ में तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप के ऊपर थाना इंदिरा नगर में भी पहुंची वसूली करने की तहरीर।
थाना इंदिरा नगर अंतर्गत बन रहे एक मकान में नक्शा ना पास होने की धमकी देकर मांग रहा था ₹50 हजार रुपए।
पीड़ित के लाख हाथ पैर जोड़ने के बाद भी तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप नहीं पसीजा और एलडीए समेत शिकायत से लेकर फर्जी खबर चलाने की धमकी देने लगा।
पीड़ित को डरा धमका कर वसूलना चाहता था ₹50 हजार रुपए।
पीड़ित ने थाना इंदिरा नगर में दी तहरीर।
पूरा मामला थाना इंदिरा नगर जरहरा गांव का।
इससे पहले भी अभी थाना मड़ियांव अंतर्गत एक लूट के मामले में 5 महीने की जेल काट कर आया है तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप।
अभी 4 दिन पहले भी थाना मड़ियांव में दर्ज हुआ है एक लूट के प्रयास का मुकदमा।
फर्जी खबरें चलाकर लखनऊ पुलिस की नाक में दम करने वाले मनोज कश्यप के खिलाफ राजधानी में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
5 महीने बाद एक लूट के मामले में जेल से छूटकर आए मनोज कश्यप को थाना जानकीपुरम अंतर्गत एक संपादक का संरक्षण प्राप्त है संपादक महोदय द्वारा एक साप्ताहिक अखबार निकाला जाता है बतौर मनोज कश्यप को विशेष संवाददाता उस अखबार का नियुक्त किया गया है।
तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप के फर्जी स्टिंग में लखनऊ के एसटीएफ क्राइम ब्रांच समेत लखनऊ पुलिस के कई धुरंधर फस चुके हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप जो अपना फर्जी यूट्यूब चैनल चला कर लखनऊ में वसूली का सिंडीकेट चला रहा है उस पर तेज तर्रार कप्तान लखनऊ कलानिधि नैथानी क्या एक्शन लेते हैं