Aryan live news
रिपोर्टर,, अतुल
तरबगंज : रघुनाथपुर में इन्शानियत कल्याण सेवा समिति द्वारा कराया गया सिलाई सेंटर का उदघाटन !
तरबगंज : इन्शानियत कल्याण सेवा समिति के संचालक राम आशीष यादव, संगठन सहयोगी नवल किशोर पाण्डेय द्वारा व क्षेत्रवासियों के सहयोग से तरबगंज के रघुनाथपुर में खोला गया निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग व बुनाई प्रशिक्षण केंद्र । प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी मनोज पाण्डेय व तरबगंज थानाप्रभारी मनोज पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी मनोज पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज के समय की मुख्य मांग है। समाज हित में हाथ बढ़ाते हुए पिछले कई वर्षों में लगभग 1200 गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी कर सराहनीय कार्य कर समाज को आईना दिखाने का काम किया है। श्री शिव बहादुर पाण्डेय जी कहना है कि महिलाओं ने न केवल स्वयं को सिद्ध किया है बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। इस सेंटर में लड़कियां निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई के साथ ब्यूटी पार्लर, टैडी बीयर व फ्लावर मेकिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, संगठन के सलाहकार चंद्र शेखर दुबे का कहना है कि जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी सिलाई सेंटर खोला जायेगा जिससे हमारी बहन,बेटी स्वाभिमान की जिंदगी जी सके उक्त पर मौके वरिष्ठ समाजसेवी मनोज पाण्डेय, तरबगंज थानाप्रभारी मनोज कुमार, सुदामा यादव, शिव बहादुर पाण्डेय, विजय बिहारी विश्वकर्मा, हंस कुमार पाण्डेय, राम बहादुर पाण्डेय, विनोद कुमार तिवारी सरैया, शुरकेश पाण्डेय, सदाशिव पाण्डेय, रामदेव तिवारी, तिलकराम पाण्डेय, पुजारी पाण्डेय, उमेश चन्द्र यादव, रमेश मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे